पंद्रह लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
January 11, 2024आरोपी जोहन कुमार बनर्जी उम्र 30 साल निवासी हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत थाना बलौदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना बलौदा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 जनवरी 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी जोहन कुमार बनर्जी निवासी हरदी द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है।
इस सूचना पर रेड कार्यवाही की गई, जहां आरोपी के कब्जे से जारिकेन में रखे कच्ची महुआ शराब कुल जुमला शराब 15 लीटर कीमत 1500/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 13/ 2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 09 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सहायक उपनिरीक्षक प्रतिभा राठौर, प्रधान आरक्षक सुदर्शन वारे, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक अमन राजपूत, आरक्षक श्याम राठौर, आरक्षक हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा है।