लोहे का धारदार कत्तानुमा हथियार लेकर लहराते हुए लोगों को डराने, धमकाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर !
January 11, 2024आरोपी श्याम लाल रोहिदास उम्र 52 वर्ष निवासी पहरिया थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत बलौदा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पहरिया के पास सत्त्तीगुड़ी रोड में एक व्यक्ति लोहे का कत्ता नुमा धारदार हथियार को लेकर आने-जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियों को डरा धमका रहा था।
जिसकी सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया, जहां एक व्यक्ति मिला, जो अपने हाथ में धारदार कत्ता नुमा हथियार रखा था जिसका नाम पता पुछने पर श्याम लाल रोहिदास उम्र 52 वर्ष निवासी पहरिया थाना बलौदा बताया जिसको पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे की कत्तानुमा धारदार हथियार मिला जिसे बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 17/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 10 जनवरी 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, प्रधान आरक्षक सुदर्शन वारे, आरक्षक महेश राज, आरक्षक प्रहलाद निर्मलकर, आरक्षक रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।