ग्राम लामीदरहा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने की रेड कार्रवाई : गांव में लुक छिपकर शराब बेचने वाले को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से 23 लीटर महुआ शराब की गई जप्त……!

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : चक्रधरनगर पुलिस ने कल ग्राम लामीदरहा में रेड कार्रवाई कर लुक-छिप कर अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले सुनील उरांव को 23 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार के शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लामीदरहा का सुनील उरांव गांव में अवैध रूप से हाथ भट्टी की बनी देशी महुआ शराब बिक्री कर रहा है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ रेड कार्रवाई के लिये रवाना किया गया।

चक्रधरनगर पुलिस टीम ग्राम लामीदरहा में संदेही सुनील उरांव के घर पहुंची, उसके घर के पीछे भीड़ थी, जो पुलिस को देखकर भागे, शराब बेच रहा व्यक्ति बैठा मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील उरांव पिता स्व. तिहारू राम उरांव उम्र 26 वर्ष लामीदरहा बताया। जिससे अवैध रूप से शराब बेचने के संबंध में पूछताछ करने पर उसने स्वयं हाथ भट्टी पर बनाया महुआ शराब की बिक्री करना बताया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर, 5 लीटर क्षमता वाली और दो-दो लीटर वाले कोल्ड ड्रिंक बॉटल में भरी हुई कुल 23 लीटर महुआ शराब कीमती 2,300/- रूपये  की जप्ती की गई है। आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक शशिकांत चौहान, विनोद लकड़ा और आरक्षक मिनकेतन पटेल सम्मिलित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!