निजात अभियान : विद्यार्थियों को नशे के दुषपरिणों से अवगत करते हुए दी गई कानून कि जानकारी

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के निर्देशन में दिनॉक 10.01.2024 को नयनतारा महाविद्यालय पंथी में विद्यार्थियों को शराब,गुटखा,आदि नशे के दुषपरिणों, तथा नशा करने से क्या क्या बिमारी हो सकती है उसको भी बताया गया, एवं विद्यार्थियों को अपने गावं, रिस्तेदारो को भी नशा छोडने तथा जो नशा करते है उन्हें जागरूक करने की समझाईस दिया गया, तथा मोबाईल के नशा से अपने आप को बचा कर रखने की समझाईस कॉलेज के बच्चो को दिया गया नशा से होने वाली गम्भीर बिमारी के बारे में बच्चों का अवगत कराया गया तथा नशा से होने वाली जनहानि नशा से होने वाली बिमारी से खर्चे का बोझ के संबंध में जानकारी दी गई, निजात अभियान में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करने से एवं लोगो को नशे के खिलाफ काउसलिंग करने से अपराधों के ग्राफ में लगातार निरंतर गिरावट आयी है संगीन अपराध जैसे चाकूबाजी, हत्या लूट, डकैती, आदि अपराधों में कमी होने के संबंध में कॉलेज स्टूडेंट को जानकारी दी गई,नशा करने से किस प्रकार परिवार में पारिवारिक कलह एवं परिवार टूटने की स्थिति में पहुच जाता है उस संबंध में विस्तार से बताकर नशा न करने की समझाईस दिया गया और नशे के खिलाफ बच्चो को जागरूक करने की समझाई दिया गया नशा किस प्रकार से व्यक्ति के मानसिक स्थिति को खराब कर देता है नशा के कारण व्यक्ति किस हद तक अपने आप को गिरा देता है, तथा नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में बताया गया, नशा कर वाहन चलाने से जो दुर्घटनाए घटित होती है, जिससे किस प्रकार परिवार बिखर जाता है, एवं किय प्रकार जनहानि होती है के संबंध में बच्चो को बताया गया तथा बच्चो को निजात अभियान के तहत अपने परिवार, रिस्तेदारो एवं दोस्तो में व्यापक प्रचार प्रसार करने की समझाईस दिया गया है, एवं लोगो का जागरूक कर प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया गया ।

Advertisements
error: Content is protected !!