निजात अभियान को ध्यान में रखते सिविल लाईन पुलिस द्वारा किया गया अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व कार्यवाही : दोनो आरोपीयों के कब्जे से 31 नग सीलबंद अंग्रेजी शराब किया गया जप्त
January 11, 2024कुल शराब मात्रा 5.580 लीटर, जुमला कीमती 4,650 रुपये एवं बिक्री रकम 850 रूपये नगदी बरामद
नाम आरोपी – 01. रोहित सैनी पिता अजय सैनी उम्र 32 वर्ष निवासी मिलन चैक कुदुदड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर। 02. दीपांशु ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष मिलन चैक कुदुदंड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अघीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘‘निजात‘‘ के दौरान दिनांक 10.01.2024 को थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुदुदंड में सुलभ शौचालय के सामने दो व्यक्ति खड़े होकर एक पीले रंग के झोला में अंग्रेजी शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं कि सूचना से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने दिये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर उप निरीक्षक आदित्य ठाकुर के साथ हमराह स्टाफ आरक्षक देवेन्द्र दूबे, राजेश नारंग एवं थाना पेट्रोलिंग को रवाना किया गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर एक व्यक्ति पीले रंग के झोला में शराब रखकर लोगो को बेच रहा था तथा दूसरा व्यक्ति लोगों से पैसे लेकर जेब में रख रहा था जिनको घेराबंदी कर तलाशी लेने पर पीले रंग के झोले में 31 नग सीलबंद अंग्रेजी शराब मिला जो party special super deluxe whisky की भरी हुई शीशी थी, जो प्रत्येक में 180 एमएल क्षमता की है जिसमें प्रत्येक में बैच नंबर 35, date of bottling DEC 23 लिखा है, प्रत्येक शीशी कीमती 150 रूपये कुल जुमला मात्रा 5.580 लीटर, जुमला कीमती 4,650 रुपये एवं दूसरे व्यक्ति के पेंट के जेब से बिक्री रकम 850 रु. नगद प्राप्त हुआ। दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम क्रमशः (01) रोहित सैनी पिता अजय सैनी उम्र 32 वर्ष निवासी मिलन चैक कुटुदंड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (02) दीपांशु ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष मिलन चैक कुदुदंड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया। दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।