पीएम जनमन शिविर कुटमा में आयोजित : पहाड़ी कोरवा समुदाय के युवक युवतीयों ने दिया उत्साह के साथ प्रशिक्षण हेतु अपना नाम
January 12, 2024पहाड़ी कोरवा समुदाय के बेरोजगार युवक युवतीयों को फायर फाइटर कोर्स हेतु किया गया काउंसलिंग
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विकासखंड बगीचा अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पहाड़ी कोरवा बाहुल्या ग्राम कुटमा में पीएम जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवा समुदाय के बेरोजगार युवक युवतीयों को फायर फाइटर कोर्स अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग किया गया। जिसमें पहाड़ी कोरवा के युवक युवतीयों द्वारा उत्साह के साथ प्रशिक्षण हेतु अपना नाम दिया। जिला कौशल विकास अधिकारी, सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव ने बताया कि पहाड़ी कोरवा समुदाय के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए फायरफाइटर हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को मासिक 8 से 15 हज़ार तक आय प्राप्त होगी। प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की जाएगी।