आम जगह पर पैसे का दांव लगा कर सट्टा-पट्टी लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
January 12, 2024निजात अभियान के तहत् सिटी कोतवली पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी.
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा लगातार जिले में नशे के कारोबार एवं खुले स्थानों पर बेधड़क सट्टा पट्टी लिखने वालो पर अंकुश लगाने एवं जिला को ऐसे असमाजिक तत्वों से “निजात” दिलाने के अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर पेट्रोलिंग कर सट्टा पट्टी करने वालों की धरपकड़ करने का अभियान चलाया गया । जो मुखबिर सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखते पाए जाने वाले 04 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक 6 क जुवा एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम, उप निरीक्षक चंदन मरकाम, सहायक उप निरीक्षक विजय राठौर , प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा ,प्रधान आरo 397 फूल सिंह बड्डे ,आर.गोकुल जांगड़े , आरo रंजीत खरे, आरo नुरुल कदीर, आरo प्रेम सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी 1. राजेश्वर दुबे पिता लझमण दुबे उम्र 35 साल निवासी खटीक महोल्ला थाना सिटी कोतवली बिलासपुर 2. शुभम पण्डे पिता संजय पांडेय उम्र 27 साल निवासी तेलीपारा थाना सिटी कोतवली बिलासपुर 3. राजेश नामदेव पिता सुसील नामदेव उम्र 32 साल निवासी कतियापारा थाना सिटी तोरवा बिलासपुर 4. भगवना शंकर पिता भोला शंकर उम्र 53 निवसी नारियल कोटि दयालबंद थाना तोरवा बिलासपुर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवली में अपराध क्रमांक 26,27,28,29/24 धारा 6 क जुवा एक्ट दर्ज