पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध निजात अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही
January 12, 2024आरोपी देवी यादव पिता स्व. भूलावन यादव उम्र 55 साल साकिन रानीगॉंव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के विरुद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 में अपराध क्रमांक – 25/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज
आरोपी से जप्ती – 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर एवं प्रषि.उपुअ. रोशन आहुजा के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम रानीगॉंव में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।
दिनॉंक 11/01/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रानीगॉंव के देवी यादव अपने घर के ऑगन में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है। कि मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के जाकर ग्राम रानीगॉव के देवी यादव के घर को घेराबंदी कर उसके घर के ऑगन से 10 लीटर क्षमता एक प्लास्टिक के सफेद जरीकेन में कुल 06 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 1200 रूपये को बरामद किया गया जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।