पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पकड़ा, 8050/- रूपये किये गए बरामद, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चौकी बसदेई पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पकड़ा, 8050/- रूपये किये गए बरामद, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चौकी बसदेई पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

January 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी सरनापारा में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने के 2 मामले में 10 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

दिनांक 11 जनवरी 2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी थी कि ग्राम सिरसी सरनापारा में कुछ जुआड़ी  रूपये पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 10 व्यक्ति ग्राम दतिमा निवासी इम्तियाज खान, ग्राम कोयलारी के देवशंकर दुबे, ग्राम सिरसी के समीर अली, दिनेश रजक, मोहन राम राजवाड़े, तनवीर आलम, राही खान, असगर हुसैन, दिनेश कुशवाहा व डिगलेश्वर राजवाड़े को पकड़ा गया, जिनके कब्जे व जुआ फड़ से 8050/- रूपये जप्त कर 10 लोगों के विरूद्ध धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही है