विकसित भारत संकल्प यात्रा: शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने कुनकुरी नगर में आयोजित किया गया शिविर
January 14, 2024विकसित भारत बनाने का नगरवासियों ने लिया संकल्प, दिलाई गई शपथ
समदर्शी न्यूज, कुनकुरी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत रविवार को कुनकुरी नगर में नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा शिविर आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रोहित साय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो ने की।
श्री साय ने उपस्थित जन समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ योजनाओं में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभ पहूंचाना है।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में मोदी जी की गारंटी वाली वाहन पहुंचने पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है सभी हितग्राही इसका लाभ अवश्य लें। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।
शिविर के आयोजन के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पुष्पा खलखो ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ हिताग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। आयोजित शिविर में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना के पूर्णता प्रमाण पत्र हितग्राहियों को प्रदान किये गये है। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास द्वारा किया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग,पशुधन विकास विभाग, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और सहकारी समिति के स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ देने के निर्देश दिए गये। शिविर में योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, प्रधानमंत्री के मंशानुसार अंतिम व्यक्ति तक प्रचार प्रसार कर शासन की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।
इस संकल्प शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में राजस्व, खाद्य, कृषि, स्वास्थ्य, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना।
इस मौके पर संकल्प शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनसाधारण को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टॉल भी लगाया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड प्रदाय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाया गया।
वहीं इन योजनाओं से चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी को उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा पंचायत पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।