आपरेशन निजात में हिर्री पुलिस की कार्यवाही : सात लीटर कच्ची महुआ शराब सहित मोटर साइकिल जप्त, दो आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर !

आपरेशन निजात में हिर्री पुलिस की कार्यवाही : सात लीटर कच्ची महुआ शराब सहित मोटर साइकिल जप्त, दो आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर !

January 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक (IPS) श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा (ग्रामीण) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार पटेल चकरभाठा के विशेष मार्ग दर्शन पर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब व नशीले पदार्थ के कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 13 जनवरी 2024 को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक श्री उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना हिर्री के टीम द्वारा ग्राम खजुरी मेन रोड के पास आरोपी 1. ओमप्रकाश कोसले  पिता शंकर लाल कोसले उम्र 28 साल 2. विरेन्द्र कुमार मोहले पिता स्व. भागीरथी मोहले उम्र 45 साल साकिनान खजुरी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ का शराब कीमत 1400/- रुपये एवं मोटर साइकिल होण्डा साईन कमांक सीजी 10 एयू 7330 को जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 13 जनवरी 2024 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक श्री उमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक 846 संतोष यादव, आरक्षक 1390 संतोष मरकाम, आरक्षक 803 उपेन्द्र सिंह, आरक्षक 1383 जितेन्द्र जगत, आरक्षक 1466 चन्द्र कुमार ध्रुव का विशेष योगदान रहा।