अवैध शराब परिवहन करते आरोपी पकडा गया, अवैध देशी शराब 9.360 लीटर किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 13.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति मेट्रो स्कूटी में सफेद थैली के अंदर देशी शराब रखा हुआ है  सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी गुरुद्वारा के पास के पास घेराबंदी कर संदेही को पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम संजय उर्फ संजू चढार पिता संतराम चढ़ार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सासा थाना पथरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश हाल मुकाम हेमू नगर कृष्ण विहार थाना तोरवा  जिला बिलासपुर का होना बताया संदेही के पास रखे मेट्रो स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी के अंदर एक सफेद थैली में 52 नग देशी शराब कुल 9.360 लीटर कीमती 4160 रूपये मिलने पर समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी संजय उर्फ संजू चढार के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59(क) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवागन, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!