34 वां सड़क सुरक्षा माह 2024 का किया गया शुभारंभ : यातायात नियमों की जानकारी दे कर किया गया जागरूक!

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि की जानकारी दी एवं गुडसेमेरिटन योजना के अंतर्गत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने की अपील की गई.

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : दिनांक 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलने वाला 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ जशपुर मुख्यालय में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा, आमजन एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ जशपुर

कार्यक्रम में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाना सड़क दुर्घटनाओं में मौत के कारण है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि एवं गुडसेमेरिटन योजना के अंतर्गत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने हेतु कहा गया। प्रतिदिन सायबर अपराध की वृद्धि को देखते हुये विधार्थियों को साईबर क्राईम, पाक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति एप्प एवं गुड-टच, बैड-टच की जानकारी दिया गया। 

इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक लव कुमार कंवर, व्याख्याता श्री टुमनू गोसाई, शिक्षक श्री स्वर्णकार एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। 

Advertisements
error: Content is protected !!