ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी, पुलिस टीम द्वारा नशीले इंजेक्शन बिक्री के मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के तहत नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी।

घटना दिनांक 14/01/24 को पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि लखनपुर बस स्टैंड में दो संदिग्ध युवक नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) राम बिहारी आत्मज स्व. ठाकुर प्रसाद उम्र 33 वर्ष साकिन बंधा थाना लखनपुर (02)मुकेश यादव आत्मज सतीश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन लखनपुर थाना लखनपुर का होना बताये, उक्त संदेहियो की तलाशी लेने पर कुल 124 नग नशीला इंजेक्शन, 120 नग निडील, 04 नग सिरिंज कुल किमती लगभग 62 हजार रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 13/24 धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की, आरक्षक देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सिंह शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!