अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस का बड़ा एक्शन : ग्राम धरमपुर, कोयलंगा, टारपाली और रेगड़ा में पुलिस की दबिश….मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते दो आरोपी सहित अवैध शराब बेचने वाले छः आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 34 लीटर अवैध महुआ शराब हुई जप्त….!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा प्रतिदिन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल 14 जनवरी को सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व में ग्राम धरमपुर, कोयलंगा, टारपाली और रेगड़ा में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वालों के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस टीम द्वारा रेगड़ा रेल्वे ब्रिज के पास मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते आरोपी ओम प्रकाश खुंटे और राजकुमार अंचल को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 09 लीटर महुआ शराब और मोटर सायकल की जप्ती की गई है।

वहीं शराब रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम धरमपुर में निर्मल मांझी से 15 बल्क लीटर महुआ शराब, ग्राम टारपाली में नरेश टोप्पो से 07 बल्क लीटर महुआ शराब, ग्राम कोयलंगा में रवि सतनामी से 02 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम कोयलंगा में ही आरोपी रमेश चौहान से 01 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। इस प्रकार कल अवैध शराब पर अभियान के अंतर्गत चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पांच कार्यवाही में कुल 34 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है, आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धाराओं पर कार्यवाही की गई है।

एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में शराब रेड कार्रवाई में टीआई प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, महिला प्रधान आरक्षक समुन्द रनकर, आरक्षक अभय यादव, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे, आरक्षक शशिकांत चौहान, आरक्षक रूप राम साहू, आरक्षक विनोज लकड़ा, आरक्षक शैलेन्द्र पैकरा और आरक्षक रंजीत भगत सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!