मारपीट, लूट कर फरार हुए दो आरोपियों को थाना कोटा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक नग एप्पल मोबाइल एवं मोटर साइकिल सहित नगद 1000/- रुपए किए गए जप्त !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगणों को त्वरित गिरफ्तार करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एवं थाना कोटा के थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग के नेतृत्व में मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को दिनांक 16 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निकेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 साल साकिन चिंगराजपारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर दिनांक 07 जनवरी 2024 के दोपहर 3:00 बजे अपने साथी भूपेंद्र कौशिक, मुकेश सूर्यवंशी, दीपक यादव, हर्ष देवांगन, के साथ कोरीडेम कोटा घूमने गए थे, कोरीडेम घूमने के बाद शाम को सभी लोग कार से वापस घर बिलासपुर जाने के लिए निकले थे कि शाम रात्रि करीबन 7:00 बजे हनी बी रिसोर्ट में रोड के पास कार खराब हो गया। कार के पास खड़े हुए थे, आपस में बात कर रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल में तीन अज्ञात व्यक्ति एवं उनके अन्य साथी मोटर साइकिल से आए और प्रार्थी एवं उनके दोस्तों को यहां क्यों खड़े हो कहते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर कार में रखे जैक रॉड व हाथ-मुक्का से मारपीट कर जेब में रखे एप्पल मोबाइल एवं रुपए को लूट कर भाग गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोटा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फरार आरोपीगणों की पता तलाश हेतु पुलिस टीम लगाई गई। पता तलाश के दौरान आज दिनांक को मुखबिर के निशानदेही पर संदेहियों से पूछताछ के दौरान उक्त आरोपीगणों द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर एवं एप्पल का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की रकम 1000/- रूपये पेश करने पर वजह सबूत के आधार पर उक्त आरोपीगणों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग, हायक निरीक्षक ओमकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, आरक्षक संजय श्याम, आरक्षक सुनील पटेल का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!