पश्चिम मध्य रेलवे : जबलपुर मंडल के विभिन स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के मझगंवा, तुर्कीरोड, बगहाईरोड, उंचहेरा एवं मैहर स्टेशन में दिया जा रहा है । जिसमें मझगंवा स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस का, तुर्कीरोड स्टेशन में बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का, बगहाईरोड व उंचहेरा स्टेशन में रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का एवं मैहर स्टेशन में दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा शामिल है |  जिसका विवरण इस प्रकार है –       

                                                  गाड़ी का नाम एवं नंबररेल्वे स्टेशनआगमनप्रस्थानठहराव की समय अवधि
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेसमझगंवा 18.0318.0515 जनवरी 2024 से 12 जुलाई 2024 तक
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस08.3808.40
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेसतुर्कीरोड 19.3219.3417 जनवरी 2024 से 14 जुलाई 2024 तक
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस04.0304.0519 जनवरी 2024 से 16 जुलाई 2024 तक
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस05.2805.3018 जनवरी 2024 से 15 जुलाई 2024 तक
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस22.2622.28
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेसबगहाई रोड 19.4019.4217 जनवरी 2024 से 14 जुलाई 2024 तक
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस03.4803.5019 जनवरी 2024 से 16 जुलाई 2024 तक
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेसउंचहेरा20.4420.4617 जनवरी 2024 से 14 जुलाई 2024 तक
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस02.3002.3219 जनवरी 2024 से 16 जुलाई 2024 तक
18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेसमैहर06.0306.0519 जनवरी 2024 से 16 जुलाई 2024 तक
18206 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस00.4800.5021 जनवरी 2024 से 18 जुलाई 2024 तक
Advertisements
error: Content is protected !!