अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान : खरसिया पुलिस ने ग्राम भद्रीपाली में 10 अवैध शराब भट्ठी और 30 बोरी महुआ लाहन का किया नष्टीकरण…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रीपाली में गांव के बाहर अवैध देशी महुआ शराब भट्ठी की सूचना पर 17 जनवरी बुधवार को नव पदस्थ थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी और उनकी टीम द्वारा छापेमारी की गई। जहां पुलिस द्वारा 10 अवैध शराब भट्टी को तोड़कर ध्वस्त किया गया और खेत में कटे हुए धान के नीचे छिपाकर रखे हुये करीब 30 बोरी महुआ लाहन को जला कर नष्टीकरण किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी करा कर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की हिदायत दी गई है, साथ ही अपने स्टॉफ को मुखबीर लगाकर अवैध शराब बनाने वालों का पता लगाने निर्देशित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को ग्रामीणों और महिला समूह का अच्छा सहयोग मिल रहा है। आज ग्राम भद्रीपाली में चलाये गये अवैध शराब के विशेष अभियान में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के हमराह सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर, सहायक उपनिरीक्षक हेमत कश्यप, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक सुनील खलखो, आरक्षक हेमलाल सिदार, आरक्षक सत्या सिदार, आरक्षक रामभजन राठिया, आरक्षक रवि बिंझवार, आरक्षक अशोक कंवर सम्मिलित थे 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!