लापरवाही पूर्वक रोड में खड़े वाहनों से होने वाली दुघर्टनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस द्वारा वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही

लापरवाही पूर्वक रोड में खड़े वाहनों से होने वाली दुघर्टनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस द्वारा वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही

January 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा

जिला पुलिस द्वारा सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए आम रोड, मेन रोड में लापरवाही पूर्वक खड़े कियें गयें वाहन चालकों के विरूद्ध लगतार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 16.01.24 को वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक रोड में खड़े करना पायें जाने से थाना अकलतरा में 01 वाहन चालक के विरुद्ध, थाना बिर्रा में 01 वाहन चालक के विरुद्ध, थाना सारागांव में 02 वाहन चालकों के विरूद्ध एवं थाना बलौदा में 01 वाहन चालक के विरूद्ध धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहनों को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत् कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुल सिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा,  उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, उप निरी. सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव एवम ASI फुलेश्वर सिदर थाना बिर्रा का सराहनीय योगदान रहा।

वाहन चालक (01) रवि कुमार राव उम्र 36 साल निवासी धरसीवा जिला रायपुर (02) शिवनारायण कश्यप उम्र 28 साल निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा (03) हरिश सिंह उम्र 36 साल निवासी दीनदयाल कालोनी परसदा सकरी जिला बिलासपुर (04) ईलामु लटक अंसारी उम्र 25 साल निवासी चामा (झारखण्ड) (05) धनमन यादव उम्र 36 साल निवासी के.के. इंटर प्राइजेस दीपका जिला कोरबा