ग्राम कोसमपाली में अवैध शराब विक्रय की हुई शिकायत, एसपी ने साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस से पूरे गांव को कराया चेक……!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले में अवैध शराब की सूचनाओं पर साइबर सेल और थानों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 16 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमपाली के ग्रामवासियों द्वारा गांव के कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध अवैध शराब विक्रय करने की नामजद लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा तत्काल थाना कोतरारोड़ और साइबर सेल की टीम को पूरे गांव तथा अनावेदकों के घर गांव के प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर चेक करने निर्देशित किया गया।

इस निर्देश के परिपालन में कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा पूरे गांव व प्रत्येक अनावेदकों के घरों को चेक किया गया,  जांच अभियान के दौरान कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कोसमपाली में सुशील जायसवाल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, अन्य कहीं अवैध शराब बरामद नहीं हुआ। कुछ स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा महुआ शराब बनाने रखे मुहआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा गांव में अवैध शराब बनाने और विक्रय करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। पुलिस टीम की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में संतोष देखा गया 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!