अवैध गतिविधियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही : एसईसीएल दीपका माईन्स में बने सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कुल 24 नग बैट्री कीमत 2,88,000/- रूपये बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

हरदीबाजार पुलिस ने इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि के अंतर्गत की कार्यवाही

नाम पता आरोपीगण

01. नंदलाल गोंड़ पिता रामलाल गोंड़ उम्र 32 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा

02. निर्मल गोंड़ पिता नीर सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा

03. संजय सिंह गोंड़ पिता राय सिंह गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

हरदीबाजार-कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 08 अप्रैल 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड साकिनान ग्राम रेंकी द्वारा चोरी की बैट्री बिक्री करने हरदीबाजार में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु संदेही नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। उनके द्वारा एसईसीएल दीपका माईन्स के सुआभोड़ी में बने सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशादेही पर कुल 24 नग बेट्री जुमला कीमत 2,88,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपियों के पास उक्त 24 नग बैट्री का कोई कागजात नही होने से आरोपियों से उपरोक्त बैट्री को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./ 379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदीबाजार उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, हायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाबैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!