चंद घंटे के भीतर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि कुमार गधर्व दिनाक 17.01 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मकान बनाने के लिए 23 क्विटल कामधेनु कर राड 8 एमएम 10 एमएम 12 एमएम 06 एमएम का विभिन्न किस्त में मल्हार पियुष छड सीमेंट की दुकान से लिया हूँ सभी को अपने बाड़ी में रखा था दिनांक 16-01-2024 के रात्रि 8.00 बजे बाडी से आकर सोया था कि बाडी तरफ कुत्ता भोकने की आवाज बार बार आयी तो जाकर बाड़ी तरफ देखा करीत रात्रि 01:00 बजे के आस-पास देखा तो बाड़ी में रखे राह नही दिखा जिसमें से 10 एमएम की राड का एक बडल नहीं था आस-पास जमीन में घसीट कर ले जाने की चिन्ह दिखा तो आसपास पता की नहीं मिला की कोई अज्ञात चोर अपने बाड़ी में रखे राड 10 एमएम किमती 5550 रूपये को कोई चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध धारा सहर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह बिलासपुर को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के निर्देशन में थाना पचपेड़ी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये संदेही के सकूनत पर दबिश देकर संदेही दुर्गेश धीवर से बारिकी से पूछताछ किया जो दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के मेमोराण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में प्रार्थी रवि कुमार गधर्व का 10 एमएम का एक बडल को अपने बाड़ी के पैरा में छिपाकर रखना बताया आरोपी के निशानदेही पर 10 एमएम का राड  एक बंडल को बरामद कर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में सडनि शिव कुमार प्रकार 880 लक्ष्मण सिंह, आर सुनील बजारा, साउन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
error: Content is protected !!