मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी, धान भींगा तो जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की-कलेक्टर

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी, धान भींगा तो जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की-कलेक्टर

January 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार : मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने आज पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है की बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम, नायब तहसीलदार, तहसीलदार,जनपद सीईओ, सहकारिता, बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।