भारतीय वायुसेना के लिए अग्निवीर वायुसेना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 6 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गए। 6 फरवरी रात 11 बजे तक वेबसाइ  https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस भर्ती में महिलाएं भी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी या 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स।

साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।

कम से कम लंबाई

आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।

चयन प्रक्रिया

इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन

ऑनलाइन लिखित परीक्षा।

– फिजिकल फिटनेस टेस्ट

– मेडिकल टेस्ट।

अधिक जानकारी के लिए रोज़गार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!