34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : चौंथे दिवस स्कूलों में सामूहिक योगाभ्यास, चिकित्सा परीक्षण एवं अन्य कार्य किया गया.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : ‘34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के चौंथे दिवस ‘स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन’ थीम पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में यातायात पुलिस जशपुर एवं समाज कल्याण विभाग जशपुर के संयुक्त टीम द्वारा सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का किया आयोजन किया गया।

इस  कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती आर. डुंगडुंग, योग शिक्षक डी.डी. स्वर्णकार, अशोक कुमार यादव, श्रद्धा स्वर्णकार, सुशीला बाई, बिंदु यादव, यातायात पुलिस जशपुर सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, आरक्षक सोहन साय पैंकरा, बिल्चदान एक्का, सैनिक विकास मिंज एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बालाछापर एनएच – 43 मंडी बैरियर के पास स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 48 व्यावसायिक वाहन चालकों का बीपी, शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया, नेत्र, बीपी, शुगर संबंधी बीमारी होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु हिदायत दिया गया।

साप्ताहिक बाजार पोरतेंगा थाना जशपुर अंजोर रथ के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें लगभग 250 आम जनता को लाभान्वित किया गया।

शहर के चौक-चौराहा में बैठे लगभग 45 आवारा पशु के सिंगोमें रेडियम पट्टी लगा एवं उन्हें रास्ते से हटाया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!