लोयोला कॉलेज में लेट फीस को लेकर विद्यार्थियों व प्रबंधन के बीच हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप : महाविद्यालय प्रबंधन ने लेट फीस पर स्पष्ट की स्थिति…..नई व्यवस्था से कराया अवगत.
January 18, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी : लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी के छात्रों में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों की मांग थी कि विद्यार्थियों से महाविद्यालय द्वारा लेट फीस प्रत्येक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा ली जा रही है, विद्यार्थियों ने प्राचार्य के समक्ष गुहार लगाई थी कि इस लेट फीस को कम किया जाये। विद्यार्थियों की उक्त मांग को प्राचार्य द्वारा आज मान लिया गया है। इस निर्णय से विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है, उन्होंने प्राचार्य एवं मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों से आये गरीब परिवार के छात्र महाविद्यालय में अध्यनरत है। उनकी मांग को प्राचार्य लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी द्वारा मान लिया गया इसलिए, विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। लेट फीस कम कराने की मांग में किये गये प्रयास में छात्र नेता अमन वर्मा की मुख्य भूमिका रही है। लोयोला कॉलेज के छात्र देववर्त चक्रेश, यशर हुसैन, दीपांशु गुप्ता, सौरभ गुप्ता, डिम्पल भगत, नित्या एक्का, सौरव नायक, नीतेश गुप्ता, ख़ुशी गुप्ता, अंशु गुप्ता की भी विशेष भूमिका रही।
लेट फीस प्रकरण के संबंध में लोयोला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फादर ओस्कर एस तिर्की द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार लोयोला कॉलेज कुनकुरी द्वारा विलंब शुल्क के संबंध में प्रबंधन द्वारा लिये गये निर्णय की सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार 17 जनवरी 2024 को दोपहर 3.00 बजे लोयोला कॉलेज-कुनकुरी की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष सहित लोयोला कॉलेज, कुनकुरी के प्रबंधन की बैठक थी।
उक्त बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिये गये…….
1. चूंकि तीसरी किस्त शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि में अस्पष्टता थी, इसलिए तीसरी किस्त के लिए विलंब शुल्क 30 जनवरी 2024 तक नहीं लिया जाएगा। लेकिन 30 जनवरी के बाद 5 फरवरी तक 100/- रुपए विलम्ब शुल्क व 5 फरवरी 2024 के बाद 500/- रु. विलम्ब शुल्क लिया जायेगा।
2. तीसरी किस्त के लिए ली गई लेट फीस छात्रों को वापस कर दी जाएगी। विलंब शुल्क का भुगतान करने वाले छात्र कॉलेज कार्यालय से अपने पैसे का दावा कर सकते हैं।
3. दूसरी किस्त का भुगतान नही करने वाले विद्यार्थियों से विलंब शुल्क रु. 500/-.लिया जायेगा।
4. वे छात्र जिन्होंने दूसरी किस्त के लिए विलंब शुल्क 500/-रुपये से अधिक का भुगतान किया है। अतिरिक्त राशि कार्यालय द्वारा वापस कर दी जाएगी।
5. उपरोक्त प्रावधान केवल वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में लागू हैं।
6. प्रिंसिपल पर भूख हड़ताल और प्रैक्टिकल मार्क्स कम करने को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.