शादी के कार्यक्रम में युवती से हुआ परिचय और फोन पर होने लगी बातचीत, युवती को पत्नी बनाकर रखने का प्रलोभन देकर किया दैहिक शोषण, फिर किया शादी से इंकार, पुलिस ने प्रेमी युवक को किया अंबिकापुर से गिरफ्तार
December 18, 2021थाना बगीचा में आरोपी अनिश्वर राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 376 (2)(एन) भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बगीचा क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती ने दिनांक 2.9.2021 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23.05.2021 को ग्राम परसाडांड़ में एक शादी कार्यक्रम में अनीश्वर राम निवासी बेलकोटा थाना बतौली आया हुआ था। वहीं पर युवती के साथ उसका परिचय हुआ एवं दोनों में मोबाईल से लगातार बातचीत होता था। आरोपी युवक द्वारा युवती को शादी कर पत्नी बनाने का प्रलोभन देकर अंबिकापुर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी युवक द्वारा युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में धारा 376 (2)(एन) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के अंबिकापुर में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. सकलू राम भगत हमराह स्टॉफ के दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी अनीश्वर राम उम्र 23 साल निवासी बेलकोटा थाना बतौली जिला सरगुजा को दिनांक 17.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. सकलू राम भगत, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 461 सुधीर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।