विवेकानन्द महाविद्यालय रायपुर में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से कराया अवगत !

विवेकानन्द महाविद्यालय रायपुर में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से कराया अवगत !

January 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायपुर : विवेकानन्द महाविद्यालय रायपुर के सेमिनार हॉल में नशामुक्त जीवन है सुख का आधार” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (VHAI ) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में एक ओर जहां छात्रों को नशापान के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की गई, वहीं दूसरी ओर छात्रों से नशामुक्त रहने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान छात्रों ने नशापान नहीं करने और हर तरह के नशा से दूर रहने की शपथ भी ली।

युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता (नशा मुक्ति) लाने के और जीवन को हाँ कहो नशे को ना’ के अभियान को सार्थक करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक लघु फिल्म नशे की लत’ भी दिखाई गई। यह फिल्म इस बात पर आधारित थी कि कैसे युवा नशे की लत में फंस जाता है और नशे की लत उसकी जिंदगी को कैसे बर्बाद कर देती है। फिल्म के माध्यम से छात्रों ने नशे की लत के कारण होने वाली शारीरिक समस्याओं, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के पहलुओं के बारे में जाना, साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों अवधेश मलिक एवं सुष्मिता श्रीवास्तव द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों तथा तंबाकू उत्पादों पर नियंत्रण के लिए बनाए गए तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम के बारे में भी विस्तार से बताया गया। राज्य में तंबाकू सेवन करने वालों की स्थिति और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र ने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। वहीं कॉलेज की डॉ. राजश्री देवांगन ने चरणबद्ध तरीके से पीपीटी के माध्यम से भारत सरकार की साइट से नशामुक्ति के संकल्प के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने की जानकारी छात्रों को दी। वहीं छात्रों ने उसका पालन किया और सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों ने जहां नशापान से दूर रहने की शपथ ली तो वहीं दूसरी ओर तंबाकू निषेध कानून को सख्ती से पालन करने का आह्वान भी किया। 

कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ. जे.साहा ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने फिल्म स्टार संजय दत्त के बचपन से लेकर नशे की लत और नशामुक्ति (नशा मुक्ति) तक की केस स्टडी के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के.झा ने और कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजश्री देवांगन ने किया। इस दौरान कॉलेज के वाणिज्य, कंप्यूटर एवं प्रबंध संकाय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रहे।