विश्वास अभियान के अन्तर्गत जशपुर पुलिस द्वारा कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. रोड सेफ्टी साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा उड़ीसा राज्य के जशपुर आगमन पर दिनांक  दिनांक 16 दिसम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला जशपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, एन.ई. एस. कॉलेज जशपुर में  उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम जेड यू सिद्दीकी, सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा के द्वारा रोड एक्सीडेंट के बारे में विभिन्न स्कूलों के स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जानकारी दिया गया। यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और स्कूली छात्र छात्राओं को कहा कि जब तक उम्र नहीं हो जाता और लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक वाहन ना चलाएं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा के द्वारा रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से बताते हुये सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उदाहरण देते हुए जानकारी दिया गया।       

कार्यक्रम में संतोष मिश्रा रोड सेफ्टी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर श्री सिद्धकी, महारानी लक्ष्मीबाई प्राचार्य एम.एस. राठौर, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, एन.ई.एस.कॉलेज  प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित, यातायात प्रभारी सुबेदार सौरभ चंद्रकार, प्रधान आरक्षक अनंत मिरास किस्पोट्टा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!