जशपुर जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के रोड किनारे स्थित पेड़ों में लगाई गई रेडियमयुक्त स्टील प्लेट

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए दुर्घटनाओं को कमी लाने हेतु यातायात स्टॉफ द्वारा जशपुर से सन्ना, पंडरापाठ, बगीचा सड़क, चराईडाँड़ से बगीचा, जशपुर से आस्ता, जशपुर से आरा, तपकरा से करडेगा, बागबहार से कोतबा, कुनकुरी से तपकरा ,तपकरा से फरसाबहार तुमला सड़क खंड जिसमें सर्वाधिक सड़क दुर्घटना होती है। उक्त सड़क के किनारे लगे पेड़ों में वाहन चालकों की बेहतर दृश्यता हेतु लगभग 3000 रेडियम युक्तस्टील प्लेट लगाया जा रहा है ताकि रेडियम पट्टी युक्त स्टील प्लेट की चमक से होने वाला सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!