निजात अभियान अभियान के अंतर्गत मिली सफलता : दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी, प्रतिबंधित गांजा किया गया जप्त, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
January 19, 2024जनसूचना पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, पोर्टरखोली सिरगिट्टी के पास से की गई गांजा की बरामदगी, आरोपी ब्रिकी कर रहा था अवैध मादक पदार्थ गांजा.
प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा कीमत 16000/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 6690/- रूपये की हुई जप्ति.
आरोपी – सूरज वर्मा पिता स्वर्गीय संतोष वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी विष्णु नगर तिफरा थाना-सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिरगिटटी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक – 67/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में ‘‘निजात अभियान‘‘ अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों/नशीली दवाईओं को पकड़ने के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2024 को मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिली थी कि पोर्टरखोली सिरगिट्टी के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी कर रहा है, इस सूचना पर सादी वर्दी टीम द्वारा पोर्टरखोली सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया, जो अपने पास सफेद कलर के बोरी के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। संदेही का नाम पूछने पर अपना नाम सूरज वर्मा पिता स्वर्गीय संतोष वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी विष्णु नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा. कीमत 16,000/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 6690/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, आरक्षक केशव मार्को एवं आरक्षक विरेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।