जशपुर कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य अतिथियों के बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शहीद परिवार के परिजनों और पत्रकारों अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगो के बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान जिले के विभाग प्रमुख, शासकीय-अशाकीय विद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्य गण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ समारोह का आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के तहत् जिला स्तर पर मुख्य अतिति के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा। इसके देखते हुए अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 8.00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें। विभाग अथवा कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गया जाएगा। इस अवसर पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 की रात्रि में सभी शासकीय-सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए।

कलेक्टर ने मंच निर्माण एवं ग्राउंड व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य नगरपालिका और रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन को दायित्व दिया है। इन विभागों द्वारा मंच निर्माण, मंच पेंटिंग, ग्राउंड व्यवस्था, मंच के दोनों तरफ दीर्घाओं हेतु शामियाने की व्यवस्था, मैदान का समतलीकरण, लाइनिंग, सलामी मंच का निर्माण, बेरीकेटिंग एवं डस्ट बिछाने, विशिष्ट अतिथियों के लिए वीआईपी गैलरी के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों पत्रकारों व महिलाओं आदि के लिए भी अलग से दीर्घा तैयार की जाएगी। पाईप की व्यवस्था, स्वागत द्वार, कार्यक्रम स्थल के आस-पास की सफाई, ध्वजारोहण हेतु राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था सहित अन्य कार्य किया जाएगा।

इसी प्रकार अतिथियों के बैठक व्यवस्था हेतु पंडाल में कुर्सी, ग्रीन मेट, सोफा सेट, विशिष्ट अतिथियों की दीर्घा, वीर जवानों तथा युद्ध एवं नक्सली मार्चे में शहीद के विधवाओं के दीर्घा, मीडिया गैलरी इत्यादि की व्यवस्था के लिए एसडीएम जशपुर, जनपद सीईओ, शिक्षा अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, सहायक आयुक्त, महिला बाल विकास विभाग और तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है। वनमण्डलाधिकारी जशपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को परेड कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन की दायित्व दी गई है। परेड कार्यक्रम की रिहर्सल 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगी एवं अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2024 को होगा। परेड कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, डी.ई.एफ. सी.आर.पी.एफ., होम गार्ड, फॉरेस्ट कर्मी द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जशपुर सुरक्षा एवं बेरीकेटिंग व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। मंच संचालन एवं उदघोषणा संबंधी कार्य डॉ. डी.आर. राठिया एवं श्री जयेश सौरभ टोप्नों के मार्गदर्शन में होगा। मंच सज्जा की व्यवस्था राम भवन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय जशपुर को संयुक्त रूप से दी गई है। जिसके प्रभारी सहायक संचालक उद्यान जशपुर होगें। मंच के लिए बैनर तैयार करने के जिम्मेदार सहायक आयुक्त को दी गई।

महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेंगे। धार्मिकता के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन नहीं किया जावेगा। आदिवासी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेश से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम की अवधि 05 मिनट की होगी। 24 जनवरी 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल होगा। इसके प्रभारी श्री आई.एल. ठाकुर अपर कलेक्टर एवं प्राचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य तथा नर्तक दलों की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर एवं जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जशपुर करेंगे। प्रत्येक स्कूल से एक ही कार्यक्रम यथासंभव निर्धारित रखा जावेगा। मुख्य समारोह में प्रदर्शित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन श्री आई.एल. ठाकुर अपर कलेक्टर, प्राचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई शा.क.उ.मा.वि. जशपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर की चार सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करने के पश्चात् समिति चयनित प्रतिभागियों की सूची पुरस्कार वितरण हेतु समिति को उपलब्ध करायेंगे। समारोह स्थल पर उपस्थित स्कूली बच्चों की देखरेख आदि की जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्यों की होगी। लोक नृत्य दल के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी जशपुर करेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम समापन के पश्चात क्रिकेट मैच दोपहर 2.00 बजे से अधिकारी इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन रणजीता स्टेडियम में 10-10 ओवर का खेल होगा। क्रिकेट सामग्री की व्यवस्था जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं खेल ड्रेस का व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी जशपुर करेंगे। परेड, सिनियर, जुनियर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार दिया जाना है। इसके लिये तीन-तीन सदस्यों की चयन समिति होगी। समिति पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्ति, महिला, छात्र-छात्राओं का चयन करेगी। परेड हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, कोषालय अधिकारी जशपुर, जिला अन्त्यावसायी जशपुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला रेशम अधिकारी जशपुर, सहायक संचालक नगर निवेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर चयन समिति में शामिल हैं। प्राचार्य, शा. कन्या महाविद्यालय जशपुर चयन समिति को सहयोग करेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए पुरस्कारों की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कारों को टेबल पर व्यवस्थित कर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण की सुचारू व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। वे पुरस्कार चयन समिति से प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण की सुचारू व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। वे पुरस्कार चयन समिति से प्रतिभागियों की सूची तत्काल प्राप्त कर व्यवस्थित रूप से पुरस्कार वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। परेड आदि कार्यक्रम में अंक देने के लिये निर्णायकों को दिये जाने वाला अंकतालिका का फोल्डर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर द्वारा कराकर चयनित निर्णायकों को वितरित किया जायेगा। सर्व विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये है। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों युद्ध एवं नक्सली मोर्चे में शहीद हुए वीर जवानों तथा सैनिकों की विधवाओं, आश्रितों, आदि के सम्मान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर द्वारा व्यवस्था किया जाएगा एवं सम्मानित व्यक्तियों की संख्या भी बतायेंगे तथा श्रीफल एवं शॉल की व्यवस्था जिला महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर द्वारा की जाएगी तथा इन्हें समारोह स्थल पर सम्मान पूर्वक लाने व वापस ले जाने की व्यवस्था तहसीलदार जशपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जशपुर संयुक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर रंगीन झंडे तथा पाईप व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर द्वारा की जाकर उन्हें मैदान में स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।

परेड निरीक्षण हेतु सफेद जिप्सी की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक जशपुर करेंगे और पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जशपुर करेंगे। रिहर्सल कार्यक्रम 17 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा। अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी .2024 को 9.00 बजे प्रातः होगी। जिसमें जिले के सभी विभाग प्रमुख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद कबूतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर द्वारा की जावेगी। गुब्बारे की व्यवस्था महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर द्वारा की जावेगी। बड़े गुब्बारों की भी व्यवस्था की जावे। गुब्बारे मुख्य मंच से एवं इसके अतिरिक्त ग्राउन्ड के चारों कोनों से मुख्य अतिथि के द्वारा छोड़े जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम की व्यवस्था जिला खनिज अधिकारी जशपुर के द्वारा की जावेगी। फोटोग्राफी वीडियो शूटिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर द्वारा की जावेगी।

आमंत्रण पत्रों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा मुद्रित कराया जावेगा। जिसके वितरण की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जशपुर एवं तहसीलदार जशपुर द्वारा की जावेगी। अनुविभागीय अधिकारी (रा) जशपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं, आश्रितों एवं वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों, सेवानिवृत्त को इस कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें जिला सैनिक कल्याण जशपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा) जशपुर का सहयोग करेंगे और दीर्घा में इन्हें सम्मानपूर्वक उचित स्थान प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छ पेयजल (पानी पाउच) की पर्याप्त व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी एवं दिनांक 24 जनवरी 2024 से परेड रिहर्सल स्थल रणजीता स्टेडियम में पेयजल की व्यवस्था करेंगे। मंच पर व दीर्घाओं में अतिथियों को पानी पिलाने की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर करेंगे तथा वे अपने साथ पर्याप्त संख्या में गणवेशधारी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रखेंगे। मैदान में झंडारोहण एवं मार्च पास्ट के प्रभारी रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन जशपुर रहेंगे। माननीय मुख्य अतिथि की पायलेट व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन जशपुर द्वारा की जावेगी।परेड रिहर्सल के समय एवं कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर द्वारा एम्बुलेंस एवं दवाइयों के साथ चिकित्सक की व्यवस्था की जावेगी। चार गेट तथा मंच में सेनेटाइजर, मास्क थर्मल स्कैन की व्यवस्था की जावे। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखे जाने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से मुख्यतः अनुविभागीय अधिकारी (रा) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) की रहेगी। मुख्य समारोह स्थल पर माननीय अतिथियों के लिए जलपान व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी एवं आबकारी जशपुर द्वारा की जावेगी। कार्यपालन अभियंता छ0ग0 विद्युत मंडल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की अवधि में निरंतर व सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा आपात स्थिति हेतु जनरेटर की व्यवस्था रखेंगे। कार्यपालन अभियंता विद्युत एवं विद्युत यांत्रिकी विभाग जशपुर इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जशपुर द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु भी समस्त आवश्यक प्रबंध करेंगे। पार्किंग स्थल का चयन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) द्वारा की जावेगी।

जिला जनसम्पर्क अधिकारी जशपुर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन समय पर प्राप्त कर प्रस्तुत करने की कार्यवाही करेंगे। गणतंत्र दिवस के आयोजन पर विभिन्न विभाग व योजनाओं की चलित झांकियों की जिम्मेदारी विभागों को दी गई है। ट्राइबल कल्चर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, जनमन योजना से संबंधित झांकी प्रदर्शन के निर्देश दिये गये। सभी विभाग अपनी-अपनी थीम 22 जनवरी 2024 तक श्री आई एल. ठाकुर अपर कलेक्टर के पास अनिवार्यतः जमा करेंगे। झांकी में उपयोग होने वाले वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला परिवहन अधिकारी को सौंपी गई उक्त झांकियों के प्रदर्शन हेतु प्रभारी अधिकारी श्री आर.पी आचला संयुक्त कलेक्टर जशपुर होंगे। झांकियों के विषयवस्तु के संबंध में एक संक्षिप्त टीप तैयार कर अपर कलेक्टर के माध्यम से एक प्रति कार्यक्रम संचालन प्रभारी को सौंपेगें। ताकि वह कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा तैयार कर सकें एवं झांकी प्रदर्शन के लिए ग्राउंड में एक लाईन से अंदर आने एवं ग्राउंड से बाहर जाने की सुव्यवस्थित भी करेंगे।

गणतंत्र दिवस के सम्पूर्ण कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के समन्वयन व मार्गदर्शन में होंगे। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी सौंपे गए कर्त्तव्यों की प्रगति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को सतत् रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे और 22 जनवरी 2024 तक अनिवार्यतः अपने कर्तव्यों को अंतिम रूप प्रदान कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को सूचित करेंगे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!