34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जशपुर जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : यातायात नियमों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में आमजनों को दी गई जानकारी

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जशपुर जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : यातायात नियमों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में आमजनों को दी गई जानकारी

January 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जिले भर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजन का सिलसिला जारी है। अंजोर रथ के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों, संकेतों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस  जागरूकता कार्यक्रम के पांचवें दिन ‘स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन’ थीम पर यातायात पुलिस, जशपुर एवं परिवहन विभाग, जशपुर के संयुक्त टीम द्वारा तहसील कार्यालय परिसर जशपुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन। 

इसमें कुल 210 व्यक्तियों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, हबिल तिर्की,यातायात पुलिस जशपुर आरक्षक संजय निकुंज, आरक्षक वृतनारायण भगत, दीपक तिग्गा उपस्थित थे वही बालाछापर एनएच 43 मंडी बैरियर के पास स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 51 व्यावसायिक वाहन चालकों का बीपी. शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र, बीपी,शुगर संबंधी बीमारी होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु सलाह दी गई l

इसी तरह साप्ताहिक बाजार मनोरा चौकी अंतर्गत  मनोरा में अंजोर रथ के माध्यम से यातायात नियमों, संकेतों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में आमजनों को जागरूक किया गया जिसमें लगभग 325 आम जानताओं को लाभान्वित किया गया l इसके आलावा  हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान गम्हरिया एन.एन. 43 एवं घोलेंग में लगभग  175 व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेतों की  जानकारी दी गई व सड़क दुर्घटना घटित होने पर तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग, पुलिस कंट्रोल रूम एवं नजदीकी थाना/चौकी को  सूचित करने एवं अच्छे नागरिक  (गुडसेमेरिटन) का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत यह जन-जागरूकता कार्यक्रम अनवरत जारी है।  बता दें कि एक माह तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट बाइक रैली, यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर, लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है । वही  नुक्कड़-नाटक के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजारों में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही स्कूल, कॉलेज में रंगोली, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जा रहा है।