थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम रोहदा में जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
January 19, 2024आरोपी – (01) फेंक लाल साहू उम्र 60 साल निवासी रोहदा थाना सारागांव, (02) बुधेश्वर दिवाकर उम्र 33 साल निवासी रोहदा थाना सारागांव, (03) रमेश कुमार दिवाकर उम्र 36 साल निवासी रोहदा थाना सारागांव.
आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद नगदी 7750/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी.
आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत सारागांव पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2024 को थाना सारागांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम रोहदा डोंगिया तलाब के पास कुछ लोगों के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना पर तत्काल सारागांव पुलिस द्वार रेड कार्यवाही किया गया।
मौके पर आरोपी (01) फेंक लाल साहू (02) बुधेश्वर दिवाकर (03) रमेश कुमार दिवाकर सभी निवासी रोहदा थाना सारागांव को जुआ खेलते पाया गया, जिनके कब्जे से कुल नगदी 7750/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 21/2024 धारा जुआ अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव एवं थाना सारागांव स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।