खाद्य विभाग की टीम द्वारा कोतबा निवासी का ओडिशा से 56 बोरा अवैध धान परिवहन करने पर किया गया जब्त, जब्त धान तुमला थाना को किया सुपुर्द
January 20, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान उपार्जित किया जा रहा है। साथ ही अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में जिले के अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती इलाकों में 17 बेरियर बनाया गया है। चेक पोस्ट पर 24 घण्टे ड्यूटी करने हेतु राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
खाद्य विभाग की उड़न दस्ता दल द्वारा मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोतबा निवासी का ओडिशा से अवैध धान परिवहन करते हुए 56 बोरा धान गाड़ी पिकअप सहित जप्त कर तुमला थाने की सुपुर्दगी में दिया गया।