जनकपुर में भागवत ज्ञान सप्ताह एवं नवीन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 24 जनवरी से प्रारंभ !

जनकपुर में भागवत ज्ञान सप्ताह एवं नवीन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 24 जनवरी से प्रारंभ !

January 20, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर/जनकपुर : हनुमान मंदिर प्रांगण में पूर्व के मंदिर की जर्जर स्थिति को देखते हुए जनकपुर के जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र के विशेष योगदान से भव्य मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया गया था। अब यह कल्पना साकार होती दिख रही है। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साथ-साथ भागवत ज्ञान सप्ताह की तारीख का एलान कर दिया गया है।

इस संबंध में राजेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 जनवरी 24 से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत ज्ञान सप्ताह का कार्यक्रम शुरू हो कर 31 जनवरी 24 तक चलेगा। दिनांक 24 जनवरी से ‘कलश-यात्रा’ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी एवं प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक भागवत ज्ञान यज्ञ चलेगा, जो 24 जनवरी से शुरू हो कर 30 जनवरी तक चलेगा। 31 जनवरी को भंडारा प्रसाद वितरण होगा।