मुख्यमंत्री के पहल पर एम्स में शुरू हुआ आयुष्मान का इलाज, चिरायु की टीम,इलाज के लिए बालक को लेकर पहुंची एम्स…. बगिया में आयोजित जनदर्शन में मजदूर दंपति ने मांगी थी सहायता

मुख्यमंत्री के पहल पर एम्स में शुरू हुआ आयुष्मान का इलाज, चिरायु की टीम,इलाज के लिए बालक को लेकर पहुंची एम्स…. बगिया में आयोजित जनदर्शन में मजदूर दंपति ने मांगी थी सहायता

January 20, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर,नसों के विकास की गंभीर बीमारी से जूझ रहे पांच साल के मासूम आयुष्मान का,एम्स अस्पताल में निशुल्क उपचार शुरू हो गया। आयुष्मान के अभिभावकों को आशा है कि उपचार के बाद,आयुष्मान,सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेगा। उल्लेखनिय है कि जशपुर जिले के दुलदुला ब्लाक के बम्हनी गांव के निवासी खिरोधर दास और उनकी पत्नी सुषमा,बीते दिनों,बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आयुष्मान के इलाज में सहायता का अनुरोध किया था। सुषमा ने सीएम को बताया कि उनके जुड़वा संतान में एक बेटा और एक बेटी है। बेटी,पूरी तरह से स्वस्थ है। लेकिन,बेटा आयुष्मान,नसों के खिंचाव के कारण,कमर के नीचे का हिस्सा,सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता है। इससे,उसे चलने फिरने में काफी तकलीफ होती है। मजदूरी कर,जीवन गुजर बसर करने वाले इस दंपत्ति ने बताया कि अपने जिगर के टुकड़े का इलाज के लिए अब तक अपनी क्षमता से अधिक इलाज करा चुके हैं। लेकिन,कोई लाभ नहीं हुआ है। चिकित्सक,बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दे रहें हैं। इस जरूरतमंद परिवार के दर्द को महसूस करते हुए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को,आयुष्मान के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। निर्देश पर,कलेक्टर ने चिरायु टीम को,बालक आयुष्मान के इलाज को कहा। मेडिकल आफिसर डॉ प्रज्ञा एक्का के साथ,स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान और उनके अभिभावकों को लेकर रायपुर के एम्स अस्पताल पहुंच गई है। डा एक्का ने बताया कि आयुष्मान की जांच की प्रक्रिया चल रही है। जांच के बाद,उसका उपचार शुरू हो जाएगा। उपचार की व्यवस्था करने के लिए खिरोधर दास और उनकी धर्मपत्नी सुषमा दास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है.