सड़क सुरक्षा माह 2024 : यातायात पुलिस ने शिविर लगाकर कराया वाहन चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण….!
January 20, 2024शिविर में लगभग 212 वाहन चालक हुए लाभान्वित.
एनजीओ फास्टैग कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी व दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के संचालक द्वारा चश्मे का किया गया नि:शुल्क वितरण.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के छठवें दिन आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, ओ.पी. फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल, समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर, फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के सहयोग से भारी वाहन चालकों का रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना के पास स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाहन चालकों के ब्लड प्रेशर, शुगर एवं नेत्र का परीक्षण कराया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा वाहन चालकों का परीक्षण कराया गया, परीक्षण में आवश्यकता के अनुरूप वाहन चालक को दवाइयां एवं आवश्यक परामर्श दिया गया, जिन्हें आंखों में समस्या थी, उन्हें एनजीओ फास्टैग कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी व दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के संचालक द्वारा नि:शुल्क चश्मे वितरण किये गए।
शिविर में थाना प्रभारी यातायात रोहित कुमार बंजारे द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क को बाधित करते हुए वाहन ना खड़ी करने की समझाइश दी गई और समय-समय पर स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण कराते रहने की सलाह दी। शिविर में करीबन 212 वाहन चालक लाभान्वित हुए। शिविर में यातायात थाने के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, प्रधान आरक्षक बिरीछ राम साण्डेय, आरक्षक बलवंत राठिया, आरक्षक देव सोनवानी, आरक्षक जक्शन बघेल, आरक्षक अमृत एक्का, आरक्षक संतराम केंवट, आरक्षक सुनील मिश्रा, आरक्षक ललित प्रधान, आरक्षक कमलेश यादव की विशेष सहभागिता रही।