कोतरारोड़ पुलिस ने किया किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के किराएदारों का पहचान-पत्र लेकर सत्यापन….!

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा अपने थाने के स्टॉफ के साथ किरोड़ीमल नगर स्थित इंदिरा नगर में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया गया। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर स्थित इंदिरा नगर में कई वास्तविक मकान स्वामियों द्वारा अपने मकान किराये पर दिये हुये हैं, जिसमें दिगर प्रांत और आसपास के कई जिलों से बिना पुलिस वैरिफिकेशन के लोग रह रहे हैं। टीआई राकेश मिश्रा और उनके स्टाफ द्वारा आज पूरे इंदिरा नगर के मकानों में मकान मालिक और किरायेदार की तस्दीक की गई। किरायेदार से पहचान-पत्र लेकर सत्यापन का कार्य किया गया और सूची तैयार की गई है।

टीआई राकेश मिश्रा द्वारा वार्ड के प्रमुख व्यक्तियों को किरायेदारों को मकान देने के पूर्व उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अवैध शराब, जुआ-सट्टा व असामाजिक तत्वों की सूचना समय पर पुलिस को देने कहा गया है। किरायेदारों के सत्यापन कार्य में थाने के सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उपनिरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो, प्रधान आरक्षक रामलाल सिदार, आरक्षक मनोज जोल्हे, आरक्षक शुभम तिवारी, आरक्षक राजेश खाण्डेय, आरक्षक प्रवीण राज, आरक्षक संजय केरकेट्टा की विशेष सहभागिता रही।

Advertisements
error: Content is protected !!