साइकिल चोरों से साइकिल खरीदने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 60 हजार कीमत की कुल 10 नग रेंजर साइकिल जप्त

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में कोटा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.01.2024 को 10 नग रेंजर साइकिल बरामद किया गया।

प्रार्थी नरेंद्र कुमार भारती साकिन डाकबंगला कोटा थाना कोटा दिनांक 19.01.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरे नाती का रेंजर साइकिल को दिनांक 13.01.2024 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पूर्व में भी रेंजर साइकिल चोरी होने की मोबाइल के माध्यम से मौखिक शिकायत थाना प्रभारी कोटा को मिल रहा था जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना प्रभारी कोटा द्वारा पुलिस टीम बनाकर थाना कोटा क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी जा रही थी, मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भरारी में संजय दास मानिकपुरी तथा ग्राम नेवरा में बलिराम खांडे अपने पास चोरी का रेंजर साइकिल रखा है। मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम नेवरा तथा भरारी में दबिश देकर बलिराम खांडे साकिन नेवरा से 04 नग तथा संजय दास मानिकपुरी साकिन भरारी के कब्जे से कुल 06 नग रेंजर साइकिल, दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 रेंजर साइकिल अनुमानित कीमत₹60000 को पृथक-पृथक जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले के मुख्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक टी.एस. नवरंग, सउनि ओंकार बंजारे,  आरक्षक भोप साहू, जलेश्वर साहू, संजय श्याम, हरनारायण नेटी, म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
error: Content is protected !!