120 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महिला की गई गिरफ्तार….आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कांटाहरदी में घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बेच रही महिला को मुखबीर की सूचना पर कल 21 जनवरी की शाम को रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। आरोपी महिला के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्ती किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कल ग्राम कांटाहरदी के डोंगरीपारा में रहने वाली महिला राजकुमारी सिदार द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ रखकर बिक्री करने की सूचना पर साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा एवं डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना कोतरारोड़ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर ग्राम कांटाहरदी में शराब रेड कार्यवाही की गई।

रेड कार्यवाही में संदेही महिला राजकुमारी सिदार के कब्जे से एक 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के ड्रम में भरी 100 लीटर महुआ शराब तथा 02 सफेद रंग की 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरिकेन में भरी 20 लीटर महुआ शराब कुल 120 लीटर महुआ शराब कीमत 12,000/- रुपये का मिला जिसकी विधिवत जप्ती की गई। वहीं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए रखे करीब 50 बोरी महुआ पास का गांववालों के समक्ष नष्टीकरण कर शराब बनाने के बर्तनों को जप्त कर थाना लाया गया। आरोपिया राजकुमारी सिदार पति उमित सिदार उम्र 45 वर्ष डोंगरीपारा कांटाहरदी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक जेबरियुस एक्का, सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, आरक्षक मनोज जोल्हे, आरक्षक राजेश खाण्डे, आरक्षक शुभम तिवारी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक नरेश रजक, आरक्षक नवीन शुक्ला और महिला आरक्षक मेनका चौहान सम्मिलित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!