18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाली महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड !
January 22, 2024आरोपी श्रीमती कांति बाई उम्र 34 साल निवासी बोकरामुड़ा चौकी पंतोरा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 24 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चौकी पंतोरा क्षेत्र के ग्राम बोकरामुड़ा निवासी श्रीमती कांति बाई द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही की गई, जिसके कब्जे से अलग-अलग जारिकेन एवं बाटल में रखे अवैध कच्ची महुआ शराब 18 लीटर कीमती 1,800/- रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी के विरूद्ध चौकी पंतोरा थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 35/ 2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा एवं चौकी पंतोरा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।