जशपुर : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, छ.ग. रायपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार छ.ग. राज्य के गरीबी रेखा के नीचे (सर्वे 2002) निवासरत अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के 18 से 35 आयु वर्ग के 8वीं उत्तीर्ण युवकों को निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण योजना नियम-2008 अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है, जिससे कि प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थी रोजगारोन्मुखी हो सकें।

शर्तों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के युवकों से आवेदन 30 जनवरी 2024 समय 5.00 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर के कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट या व्यक्तिगत उपस्थित हो कर जमा कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा। आवेदन की निर्धारित प्रारूप इस कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!