सीएससी बगीचा में थैलेसीमिया के तीन बच्चों को चढ़ाया गया ब्लड, ब्लड स्टोरेज केंद्र होने से आम जनता को मिल रही है राहत
January 24, 2024अब तक सीएससी बगीचा केंद्र में हो चुका है 58 ब्लड ट्रांसफ्यूजन
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बगीचा विकासखण्ड के ब्लड ट्रांसफ्यूजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज थैलेसीमिया के तीन अलग-अलग मरीज बच्चों को ब्लड चढ़ाया गया। जिसमें 6 वर्षीय ऋतिक, 5 वर्षीय नीरज और नीरव शामिल हैं। इनमें नीरज और नीरव जुड़वा बच्चे है। इस दौरान सूर्यरत्न गुप्ता विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीपी कश्यप एमएलटी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में आज कुल तीन अलग-अलग थैलेसीमिया के मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। (1) ऋतिक पिता मेघनाथ यादव उम्र 6 वर्ष ( 2) नीरज पिता दीपक बाखला 5 वर्ष ( 3) नीरव पिता दीपक बाखला 5 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में तीन बच्चों को भर्ती किया गया। जो थैलेसीमिया से ग्रसित पाए गए डॉ. सुनील लकड़ा बीएमओ बगीचा व डॉ आनंद दास ने तुरंत उन्हें भर्ती कराया और तत्काल खून चढ़ाया गया।
बगीचा में ब्लड स्टोरेज केंद्र होने से आम जनता को राहत के साथ भरपूर लाभ मिल रहा है, जिससे आम जनता और गरीब परिवार के लोगो को खून के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ रहा है। अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में 58 ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो चुका है।