निजात अभियान : बिलासपुर पुलिस पहुँची ज़िले के ग्राम लावर, लगाई जन-चौपाल, साइबर फ्रॉड, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों, नाबालिग बच्चों एवं महिला संबंधी कानून के विषय में किया गया जागरूक.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : राज्य शासन की मंशानुरूप बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा आम जन और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जन चौपाल लगाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को मस्तूरी थाना के ग्राम लावर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की विषय वस्तु को रेखांकित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उन्होंने निजात अभियान के तहत चलाए जा रहे बिलासपुर पुलिस के द्वारा वर्ष भर में की गई कार्यवाही के बारे में आमजनों को अवगत कराया। नशे से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक कहानी के माध्यम से नशे को सामजिक बुराई के रूप में चित्रित करते हुए बताया कि इससे सामूहिक जागरूकता लाकर सामूहिक प्रयास के द्वारा ही निपटा जा सकता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के द्वारा महिला/बच्चों संबंधी अपराध के बारे में बताया गया, एसडीएम श्री अमित सिन्हा द्वारा राजस्व मामलों में चर्चा की गई, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया, एसआई पांडे द्वारा यातायात के संबध में जानकारी दी गई। जनचौपाल के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी गई, उनका त्वरित निराकरण किया गया। अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को समन्वय बनाकर शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम मस्तूरी श्री अमित सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बेहार, थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत एवं स्टाफ,  वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन, ग्राम लावर की सरपंच, उपसरंपच, प्रतिनिधिगण, विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!