लाखा के रोहित ढाबा में कोतवाली पुलिस की रेड : पुलिस ने ढाबे में अवैध बिक्री के लिए रखी 13 सिंबा बियर की जप्त….. ढाबे में शराब परोसने वाले संचालक को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि 25 जनवरी 2024 को कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ग्राम लाखा के रोहित ढाबा पर अवैध शराब विक्रय की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागते दिखे, ढाबा संचालक रामायण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर अवैध रूप से ढाबा में शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ कर ढाबे की गवाहों के समक्ष तलाशी ली, जहां एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 13 नग सिंबा अंग्रेजी बियर बोतल (कीमत 2730/- रूपये) रखा मिला। वहीं संचालक रामायण सिंह की जामा तलाशी पर शराब बिक्री रकम 380/- रुपए बरामद हुई।

आरोपी ढाबा के संचालक रामायण सिंह पिता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम लाखा थाना कोतवाली रायगढ़ को नोटिस देकर शराब (बियर) विक्रय का लाइसेंस प्रस्तुत करने कहा गया जिसमें वह असफल रहा। थाना कोतवाली में आरोपी रामायण सिंह पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आज रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, आरक्षक उत्तम सारथी और आरक्षक मनोज पटनायक शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!