मॉडिफाईड साइलेंसर बेचने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की बाईक सीट मेकर दुकान पर छापेमारी…..दुकान में छिपा कर रखे 07 मॉडिफाईड साइलेंसर किए गए जप्त.
January 27, 2024दुकानदार नीलकमल डनसेना पिता चेतराम डनसेना उम्र 56 साल निवासी कलमी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम धारा 15 के अंतर्गत की गई कार्रवाई.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर मॉडिफाईड साइलेंसर पर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 25 जनवरी 2024 को एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के साथ हमराह स्टॉफ शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में मॉडिफाईड साइलेंसर चेक किया जा रहा था। इसी दरम्यान टीआई कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर कार्मल स्कूल के पास नीलकमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में संचालक नीलकमल डनसेना द्वारा सीट बनाने आए ग्राहकों को मॉडिफाईड साइलेंसर की बिक्री की जाती है।
तत्काल थाना प्रभारी नीलकमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में अपने स्टाफ के साथ पहुंचे। संचालक को तलब कर पूछताछ किया गया और पूरे दुकान को कोतवाली स्टॉफ द्वारा चेक किया गया। दुकान के अंदर छिपाकर रखा हुआ HKK Indore कंपनी लिखा अलग-अलग डिजाइन के 7 नग मॉडिफाईड साइलेंसर मिले। थाना प्रभारी द्वारा संचालक को मॉडिफाईड साइलेंसर बेचना प्रतिबंध होने की जानकारी के बावजूद मॉडिफाईड साइलेंसर बेचने के कृत्य पर धारा 16 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत साइलेंसर की जप्ती कर 7 नग मॉडिफाईड साइलेंसर कीमत 8500/- रूपये की विधिवत जप्ती कर अनावेदक नीलकमल डनसेना पिता चेतराम डनसेना उम्र 56 साल निवासी कलमी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 15 छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरीक्षक दिनेश बोहिदार, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा, आरक्षक मनोज पटनायक सम्मिलित थे।