सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में सी-सेक्सन का हुआ सफलतापूर्वक संचालन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जशपुर जिले में कुल 08 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। जिसमें से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के सार्थक पहल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में पहली बार 01 अक्टूबर 2023 से सी-सेक्शन प्रारम्भ किया गया। जहां उक्त अवधि से आज तक कुल 09 सी-सेक्शन सफलतापूर्वक संचालन कर लिया गया।

शबाना की जुबानी सफलता की कहानी

मैं शबाना एक्का उम्र 24 साल गांव रनपुर की हूँ। मैं 09 जनवरी 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में डॉ शोभा मिंज से जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंची। क्योकि मेरा 09 माह पूरा हो चुका था और दर्द नहीं उठ रहा था । डॉ. शोभा द्वारा जांच करने के बाद बताया गया कि ऑपरेशन करना पडेगा। बच्चे का सिर बड़ा होने के कारण नार्मल डिलिवरी में परेशानी हो सकती है। डॉ. द्वारा बताये गये जानकारी के बाद हम लोग अस्पताल में भर्ती हो गये। 10 जनवरी 2024 को मेरा ऑपरेशन हुआ मैं और मेरी बेटी स्वस्थ्य थे। डॉ. शोभा द्वारा मेरा उपचार बहुत अच्छे से हुआ और मुझे 14 जनवरी 2024 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल की साफ-सफाई एवं भोजन की व्यवस्था बहुत अच्छी है और नर्सिंग स्टॉफ को धन्यवाद और डॉ. शोभा मिंज को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ। जिन्होने मुझे अच्छी जानकारी के साथ मानसिक सहयोग भी दिया। मेरे घर से नजदीक सीएचसी दुलदुला में सी-सेक्शन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग की आभारी हूँ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!