चालीस पाव अवैध देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
January 27, 2024आरोपी मनोज कुमार साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम लटिया (पकरिया) थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलतरा पुलिस को दिनांक 26 जनवरी 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मनोज कुमार साहू द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री करने के लिए ग्राम लटिया पकरिया चौक आम जगह में अपने कब्जे में रखा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 40 पाव अवैध देशी प्लेन शराब किमत 3200/- रूपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 61/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी मनोज कुमार साहू ग्राम लटिया (पकरिया) थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26 जनवरी 24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक टी.एस. पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, सहायक उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक निसार परवेज, प्रधान आरक्षक राकेश चतुर्थी, आरक्षक विवेक, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा है