सायबर सेल एवं थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोर्डिन सिरप बिक्री हेतु कार में परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करभेजा गया न्यायिक रिमांड में.

Advertisements
Advertisements

आरोपी – (1) सिकन्दर खान उम्र 33 वर्ष निवासी चांपा, थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा, (2) चंद्रशेखर साहू उम्र वर्ष 20 निवासी चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा.

आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपियों के कब्जे से बरामद –

(01) 09 कार्टून में कुल 1080 नग कोर्डिन नशीली सिरप कीमत 1,94,400/- रुपये

(02) घटना में परिवहन किए कार क्रमांक सीजी -11-1423 कीमती 3,00,000/- रुपये

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सायबर सेल/जांजगीर पुलिस को दिनांक 25 जनवरी 24 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांपा की ओर से जांजगीर की तरफ एक कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली सिरप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं।

जिसकी सूचना पर मड़वा प्लांट रोड के पास घेराबंदी कर एक कार फोर्ड फिगो को पकड़े जिसमें बैठे व्यक्ती ने अपना नाम सिकन्दर खान, चंद्रशेखर साहू निवासी चांपा का होना बताए जिनके कार की तलाशी लेने पर 09 कार्टून में कुल 1080 नग कोर्डिन नशीली सिरप कीमत  1,94,400/- रुपये मिला एवं घटना में परिवहन किए कार क्रमांक सीजी 11 ई 1423 को मुताबिक गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 68/24 कायम किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25 जनवरी 24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक सिदार सिंह पैकरा, महिला आरक्षक दिव्या सिंह तथा औषधि निरीक्षक जांजगीर सुमित परिहार का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!